Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2020: RCB प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लायक नहीं थी: गौतम गंभीर

IPL 2020: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच गंभीर ने आरसीबी की टीम के बुरी तरह हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह टीम प्लेऑफ

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 08, 2020 • 11:28 AM
Former India batsman Gautam Gambhir Says RCB never deserved to qualify for the playoffs in hindi
Former India batsman Gautam Gambhir Says RCB never deserved to qualify for the playoffs in hindi (Gautam Gambhir And Virat Kohli )
Advertisement

IPL 2020: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच गंभीर ने आरसीबी की टीम के बुरी तरह हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह टीम प्लेऑफ में खेलना डिजर्व नहीं करती थी। गौतम गंभीर का मानना है कि यह सीजन भी आरसीबी के लिए बहुत अच्छा सीजन नहीं रहा है।

क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, 'आप जितना चाहें उतना बचाव कर सकते हैं। आप कह सकते हैं कि हमने प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया है, हम प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने के योग्य हैं। बिलकुल नहीं। आरसीबी वास्तव में कभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लायक नहीं थी।'

Trending


गंभीर ने आगे कहा, 'यदि आप पिछले 4-5 गेम देखते हैं तो आरसीबी की टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। यहां तक ​​कि एक सुपर ओवर जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने जीता उसमें वह बहुत भाग्यशाली थे कि नवदीप सैनी ने शानदार गेंदबाजी की। अन्यथा उनके पास बल्लेबाजी के दृष्टिकोण और गेंदबाजी के दृष्टिकोण से बहुत अच्छा सीजन नहीं रहा है।'

गौतम गंभीर ने कहा, 'हालांकि इस सीजन आरसीबी की गेंदबाजी बेहतर दिखी क्योंकि आप चिन्नास्वामी में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह गेंदबाजों के लिए कब्रिस्तान है, इस बारे में बिल्कुल भी संदेह नहीं है। लेकिन जब बड़े मैदान होते हैं, जब अच्छे विकेट होते हैं जो गेंदबाज को थोड़ी मदद कर सकते हैं, तो यह हमेशा महसूस होगा कि आपका एक अच्छा गेंदबाजी सीजन निकला।'


Cricket Scorecard

Advertisement