Advertisement

ऋषभ पंत की धीमी बल्लेबाजी को लेकर बोले आकाश चोपड़ा, कहा-'ऐसा लग रहा है उनकी फॉर्म उनसे कोसों दूर है'

IPL 2020, DC VS SRH: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेटकीपर...

Advertisement
Former India cricketer Aakash Chopra says Rishabh Pant form is far away from him in hindi
Former India cricketer Aakash Chopra says Rishabh Pant form is far away from him in hindi (Rishabh Pant And Aakash Chopra)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 27, 2020 • 11:44 AM

IPL 2020, DC VS SRH: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फॉर्म को लेकर बातचीत की है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंत आईपीएल के इस सीजन में बेरंग नजर आए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट भी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 27, 2020 • 11:44 AM

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'पंत अपनी बल्लेबाजी से निराश कर रहे हैं क्योंकि आपको उनसे काफी उम्मीदें हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान अय्यर और पंत के बीच एक साझेदारी हुई थी जहां अय्यर बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पंत ऐसा करते हुए नहीं दिखे थे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि उनकी फॉर्म उनसे कोसों दूर है।'

Trending

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'यह उस तरह पारी नहीं थी जिसके लिए ऋषभ पंत जाने जाते हैं। इस साल उनका स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं रहा है। उनका औसत ठीक हो सकता है, लेकिन उनकी हिट करने की क्षमता सामने नहीं आ रही है और अगर लगातार ऐसा होता है, तो उनके और दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुसीबतें बढ़ सकती हैं।'

बता दें कि ऋषभ पंत ने आईपीएल सीजन 13 के पिछले दो मैचों में काफी खराब प्रदर्शन किया है। पंत ने केकेआर के खिलाफ 33 गेंदों पर 27 रन बनाए थे वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी वह बड़े शॉट लगाने में कामयाब नहीं हो सके और 20 गेंदों में महज 14 रन ही बना सके। दिल्ली को इन दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स टीम का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को हैदराबाद के खिलाफ है। 

Advertisement

Advertisement