Advertisement
Advertisement
Advertisement

मिचेल स्टार्क पर भड़का भारत का पूर्व बल्लेबाज, कहा- क्रिकेट वर्ल्ड आपसे इसकी उम्मीद नहीं करता है

पूर्व भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज हेमांग बदानी (Hemang Badani) ने भारतीय महिला गेंदबाज दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का संदर्भ उठाने पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की आलोचना की है। स्टार्क...

Advertisement
मिचेल स्टार्क पर भड़का भारत का पूर्व बल्लेबाज, कहा- क्रिकेट वर्ल्ड आपसे इसकी उम्मीद नहीं करता है
मिचेल स्टार्क पर भड़का भारत का पूर्व बल्लेबाज, कहा- क्रिकेट वर्ल्ड आपसे इसकी उम्मीद नहीं करता है (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Oct 16, 2022 • 03:26 PM

पूर्व भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज हेमांग बदानी (Hemang Badani) ने भारतीय महिला गेंदबाज दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का संदर्भ उठाने पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की आलोचना की है। स्टार्क को इंग्लैंड के खिलाफ गत 14 अक्टूबर को तीसरे टी20 में स्टंप माइक्रोफोन में जोस बटलर (Jos Buttler) को यह कहते हुए सुना गया था, "मैं दीप्ति (शर्मा) नहीं हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा मगर इसका मतलब यह नहीं कि आप क्रीज से बाहर निकलते रहोगे।"

IANS News
By IANS News
October 16, 2022 • 03:26 PM

स्टार्क इंग्लैंड के कप्तान बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर जल्दी क्रीज छोड़ने के लिए चेतावनी देते नजर आ रहे थे और इस बात को स्टंप माइक्रोफोन ने पकड़ लिया।

Trending

पिछले महीने दीप्ति शर्मा के इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में तीसरे और अंतिम वनडे में चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करने से उठे विवाद ने सुर्खियां बटोरी हैं और 'मांकडिंग' फिर से चर्चा में आ गयी है। हालांकि दीप्ति का रन आउट करना नियमों के दायरे में आता है लेकिन इस पर क्रिकेट की दुनिया में बहस छिड़ी हुई है।

स्टार्क के इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में पांचवें ओवर में दीप्ति का संदर्भ आया। स्टार्क ने गेंद डालने से पहले बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर क्रीज से बाहर निकलते देखा।

तेज गेंदबाज ने दीप्ति का उल्लेख करते हुए बटलर को चेतावनी दी, "मैं दीप्ति नहीं हूं लेकिन मैं वैसा नहीं करूंगा। इसका यह मतलब नहीं कि आप जल्द क्रीज से बाहर निकल जाओ।"

Also Read: Live Cricket Scorecard

भारत के लिए चार टेस्ट और 40 वनडे खेलने वाले ट्विटर का सहारा लेते हुए स्टार्क से कहा कि वह इस तरह दीप्ति का उल्लेख न करे। उन्होंने कहा, "यह आपकी तरफ से खराब हरकत है, दीप्ति ने जो किया वह नियमों के अंदर रहकर किया। अगर आप नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को चेतावनी देना चाहते हो तो यह आपका अधिकार है लेकिन इसमें दीप्ति का उल्लेख करना, इसकी क्रिकेट वर्ल्ड आपसे उम्मीद नहीं करता है।"
 

Advertisement

Advertisement