पूर्व भारतीय मध्य क्रम के बल्लेबाज हेमांग बदानी (Hemang Badani) ने भारतीय महिला गेंदबाज दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) का संदर्भ उठाने पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की आलोचना की है। स्टार्क को इंग्लैंड के खिलाफ गत 14 अक्टूबर को तीसरे टी20 में स्टंप माइक्रोफोन में जोस बटलर (Jos Buttler) को यह कहते हुए सुना गया था, "मैं दीप्ति (शर्मा) नहीं हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा मगर इसका मतलब यह नहीं कि आप क्रीज से बाहर निकलते रहोगे।"
स्टार्क इंग्लैंड के कप्तान बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर जल्दी क्रीज छोड़ने के लिए चेतावनी देते नजर आ रहे थे और इस बात को स्टंप माइक्रोफोन ने पकड़ लिया।
पिछले महीने दीप्ति शर्मा के इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में तीसरे और अंतिम वनडे में चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करने से उठे विवाद ने सुर्खियां बटोरी हैं और 'मांकडिंग' फिर से चर्चा में आ गयी है। हालांकि दीप्ति का रन आउट करना नियमों के दायरे में आता है लेकिन इस पर क्रिकेट की दुनिया में बहस छिड़ी हुई है।