साल 2025 का टेस्ट सीज़न खत्म होने को है और इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने साल की अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन का चयन किया है। इस टीम में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को जगह मिली है। चयन में कई बड़े नाम शामिल हैं, तो कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले। खास बात यह रही कि शानदार आंकड़ों के बावजूद ऋषभ पंत को इस टीम में जगह नहीं दी गई।
2025 का कैलेंडर ईयर टेस्ट क्रिकेट के लिहाज़ से काफी रोमांचक रहा और कई खिलाड़ियों ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ अभिनव मुकुंद ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन का चयन किया है, जिसमें कुल पांच भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है।
विकेटकीपर के तौर पर मुकुंद ने भारत के ऋषभ पंत की बजाय ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को चुना। पंत ने साल 2025 में 13 पारियों में 48.38 की औसत से 629 रन बनाए, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिल सकी।