Advertisement

'171* की पारी अब नहीं बनेगी ढाल, हरमनप्रीत को भी ड्रॉप किया जाना चाहिए'

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलकर खूब वाहवाही बटोरी थी। हालांकि, उस पारी के बाद हरमनप्रीत का बल्ला उनसे रूठा हुआ ही दिखा है...

Advertisement
Cricket Image for '171* की पारी अब नहीं बनेगी ढाल, हरमनप्रीत को भी ड्रॉप किया जाना चाहिए'
Cricket Image for '171* की पारी अब नहीं बनेगी ढाल, हरमनप्रीत को भी ड्रॉप किया जाना चाहिए' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 17, 2022 • 08:51 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेलकर खूब वाहवाही बटोरी थी। हालांकि, उस पारी के बाद हरमनप्रीत का बल्ला उनसे रूठा हुआ ही दिखा है क्योंकि उस धमाकेदार पारी के बाद वो अपनी काबिलियत के साथ इंसाफ नहीं कर पाई हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 17, 2022 • 08:51 PM

अब आलम ये है कि उनको टीम इंडिया से बाहर करने की मांग भी उठने लगी है। भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी का मानना है कि खराब फॉर्म से जूझ रही हरमनप्रीत कौर को टीम से बाहर कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर खराब प्रदर्शन के कारण जेमिमा रोड्रिग्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो कौर के साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए।

Trending

पीटीआई से बात करते हुए, 66 वर्षीय एडुल्जी ने कहा, "यदि आप उसी मानदंड के साथ जा रहे हैं जो जेमिमा रोड्रिग्स को बाहर करने के लिए इस्तेमाल किया गया था, जिसके बारे में कोच (रमेश पोवार) ने भी कहा था, तो वही मानदंड हरमनप्रीत पर लागू किया जाना चाहिए। मैं उससे बहुत निराश हूं। वो मेरी पसंदीदा खिलाड़ी थी लेकिन आप उस एक पारी (2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171) के दम पर पर टीम में टिके नहीं रह सकते।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "कप्तानी के मोर्चे पर भी, स्मृति मिताली के बाद सभी प्रारूपों के लिए कप्तान की दौड़ में आगे है क्योंकि हरमन प्रदर्शन नहीं कर रही है। मुझे उसे अगले गेम से बाहर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। स्नेह राणा उसका अच्छा रिप्लेसमेंट है।"

Advertisement

Advertisement