Advertisement

'विराट कोहली को अब सचिन तेंदुलकर को फोन करना चाहिए'

टेस्ट क्रिकेट में भारत का दबदबा बरकरार है इस बात में शायद ही किसी को कोई शक हो। टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन, लंदन, लॉर्ड्स, ओवल और सेंचुरियन में क्रिकेट मैच जीतकर इस बात को साबित भी कर दिया है।

Advertisement
Cricket Image for  Former Indian Captain Sunil Gavaskar Wants Virat Kohli To Call Sachin Tendulkar
Cricket Image for Former Indian Captain Sunil Gavaskar Wants Virat Kohli To Call Sachin Tendulkar (sunil Gavaskar on Virat Kohli)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 31, 2021 • 04:57 PM

टेस्ट क्रिकेट में भारत का दबदबा बरकरार है इस बात में शायद ही किसी को कोई शक हो। टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन, लंदन, लॉर्ड्स, ओवल और सेंचुरियन में क्रिकेट मैच जीतकर इस बात को साबित भी कर दिया है। आईसीसी रैंकिंग में भी टीम 124 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 31, 2021 • 04:57 PM

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण भी वर्तमान में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। हालांकि, इन सबके बीच विराट कोहली का संघर्ष जारी रहा और उनके 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार अभी भी वैसे का वैसा ही है। विराट कोहली ने 2019 के बाद से क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं बनाया है। 

Trending

सेंचुरियन टेस्ट में, कोहली ने दो पारियों में 35 और 18 रन बनाए और दोनों मौकों पर ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर छेड़खानी करते हुए आउट हुए। स्टार स्पोर्ट्स पर मैच के बाद के शो में सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली को सचिन तेंदुलकर को फोन करना चाहिए। गावस्कर ने 2003-04 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद किया 

सचिन तेंदुलकर ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था। सचिन ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक बनाया जिससे भारतीय टीम को मैच ड्रा कराने में मदद मिली और सीरीज 1-1 के पर समाप्त हुई। गावस्कर ने उल्लेख किया कि कोहली की तरह, सचिन में ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों का पीछा करने की प्रवृत्ति थी जिसे वह सिडनी में नियंत्रित करने में कामयाब रहे।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

सुनील गावस्कर ने कहा, ' विराट कोहली की बात करें तो यह शानदार होगा अगर वह सचिन तेंदुलकर को कॉल करके नए साल की शुभकामनाएं दें। उस बातचीत के दौरान, अगर वह शायद उनसे जांच कर सके कि सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2003-04 में अपने ऑफसाइड शॉट्स पर कैसे अंकुश लगाया था।'

Advertisement

Advertisement