Advertisement

विराट कोहली लगा दें 71वां शतक, जबरा फैन बांट रहा है भूखे-बेसहारा लोगों में खाना

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के जबरे फैन ने उनके शतक के सूखे के जल्द खत्म होने की कामना करते हुए भूखे और बेसहारा लोगों के बीच बांटा खाना है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma July 14, 2022 • 17:54 PM
Cricket Image for Former Indian Captain Virat Kohli Fan Distributing Foods To Hungry People
Cricket Image for Former Indian Captain Virat Kohli Fan Distributing Foods To Hungry People (Virat Kohli fan distributing foods)
Advertisement

Virat Kohli fan distributes food: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हाल के दिनों में बल्ले से पूरी तरह से ढीले रहे हैं। शतक को तरस रहे विराट कोहली को फिलहाल बैटिंग में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारत के महान खिलाड़ी विराट कोहली के एक कट्टर फैन ने विराट कोहली की फॉर्म वापस आ जाए और वो 71वां शतक लगा दें इसके लिए जरूरतमंद लोगों को भोजन बांटना शुरू किया है। उनकी ख्वाहिश इस वक्त भारत की ख्वाहिश है कि विराट कोहली अपना 71वां इंटरनेशनल शतक लगाएं।

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के फैन द्वारा उनके शतक के सूखे के जल्द खत्म होने की कामना करते हुए भूखे और बेसहारा लोगों के बीच बांटा खाना बांटने की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। फैंस इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी बैटिंग से छाप छोड़ने में कामयाबी पाएं।

Trending


विराट कोहली इंटरनेशनल मैच में 950 दिनों से अधिक समय तक तीन अंकों के अंक यानी शतक तक नहीं पहुंच पाए हैं। 2019 तक विराट कोहली को रनमशीन के रूप में जाना जाता था। आलम ये था कि एक वक्त ऐसा लगा था कि विराट कोहली बड़े ही आसानी से सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। लेकिन, कोहली 70 शतक पर अटक गए।

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिनसे शायद ही कोई करता हो नफरत, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी

2017 के बाद से पहली बार टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की औसत 50 से कम हुई वहीं आईपीएल में भी पिछले कुछ सीजन से उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है। आईपीएल 2022 में विराट कोहली के बल्ले से 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन निकले वहीं आईपीएल 2021 में विराट कोहली ने 28.92 की औसत से 405 रन बनाए थे। वहीं उनकी स्ट्राइक रेट में भी काफी गिरावट आई है।


Cricket Scorecard

Advertisement