पिछले 10 सालों में कप्तान कोई भी रहा हो लेकिन उस कप्तान के अंडर भारतीय टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई और बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया की हार का सिलसिला इस कद्र बढ़ चुका है कि अब तो फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस टीम को चोकर्स भी कहने लगे हैं। हाल ही में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद तो ये टैग काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
टीम इंडिया को इस समय बेशक ज्यादातर लोग चोकर कह रहे हैं लेकिन भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री इस टैग को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनके पास सभी आलोचकों को एक स्पष्ट जवाब था। हाल ही में एक बातचीत में, शास्त्री ने बताया कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में बेशक आईसीसी ट्रॉफियां ना जीती हों लेकिन इसके लिए किसी एक व्यक्ति पर दोष नहीं मढ़ा जा सकता है।
शास्त्री ने द वीक के साथ इंटरव्यू में कहा, "मैं ये नहीं कहूंगा। मेरा मतलब है, ये दो टीमें जो खेल रही थीं (भारत और ऑस्ट्रेलिया) एकमात्र ऐसी दो टीमें थीं जिनके पास तीनों विश्व कप जीतने का मौका था और ऐसा नहीं है कि हमें (विश्व कप में) पछाड़ दिया गया है। हम सेमीफाइनल में रहे हैं, हम फाइनल में रहे हैं लेकिन हम ट्रॉफी नहीं जीत पाए क्योंकि जब आप बड़ी जीत हासिल करना चाहते हैं तो आपको संयुक्त प्रयास की जरूरत होती है। आप एक व्यक्ति, एक कप्तान को दोष नहीं दे सकते।''