Aakash Chopra: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आकाश चोपड़ा बेबाकी से अपनी राय रखते हैं और कभी-कभार फैंस के सवालों का जवाब भी देते हैं। इस बीच एक यूजर ने आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। आकाश चोपड़ा चाहते तो इस यूजर को इग्नोर कर सकते थे लेकिन, उन्होंने इस यूजर को जवाब दिया।
सबसे पहले अक्की नाम के यूजर ने आकाश चोपड़ा के इंटरनेशल करियर के आंकड़े निकालकर उसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'कृपया अपने करियर के बारे में भी बताएं। यह क्या है? आप क्रिकेट के बारे में कैसे बात कर सकते हैं? जब आप खुद एक असफल क्रिकेटर हों।'
आकाश चोपड़ा ने इसके जवाब में लिखा, 'मैंने आपको गूगल किया... क्रिकेट में या कहीं और आपका कोई करियर नहीं मिला। आपके तर्क के अनुसार, आप मेरे बारे में कैसे बात कर सकते हैं ?? जब आप जीवन में ________ व्यक्ति होते हों?' आकाश चोपड़ा के रिप्लाई पर यूजर ने फिर से कमेंट किया।