भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के बाद एक और भारतीय स्पिनर ने रिटायरमेंट ले ली है। अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस संन्यास के ऐलान के साथ ही उनके 25 साल से ज़्यादा लंबे करियर का अंत हो गया। मिश्रा पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर थे और आईपीएल में भी उन्हें कम ही मौके मिल रहे थे जिसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है।
मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और अपनी तेज़ वैरिएशन और नियंत्रण की बदौलत क्रमशः 76, 64 और 16 विकेट लिए हैं। गुरुवार को एक बयान में, मिश्रा ने कहा कि पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका फैसला बार-बार लगने वाली चोटों और युवा खिलाड़ियों को मौका देने के उनके विश्वास से प्रेरित है।
मिश्रा ने आइएएनएस से बात करते हुए कहा, “क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल यादगार रहे हैं। मैं बीसीसीआई, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहयोगी स्टाफ, अपने सहयोगियों और अपने परिवार के सदस्यों का तहे दिल से आभारी हूं जो इस दौरान मेरे साथ रहे। मैं उन फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनके प्यार और समर्थन ने मुझे जब भी और जहां भी मैंने खेला, इस सफ़र को यादगार बना दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अनमोल सीख दी हैं, और मैदान पर बिताया हर पल एक यादगार पल है जिसे मैं ज़िंदगी भर संजो कर रखूंगा।"