Advertisement

गौतम गंभीर ने कहा- 'दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं केवल मंत्री है अरविंद केजरीवाल'

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गौतम गंभीर कोरोना के इस भंयकर काल में जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं।

Advertisement
Cricket Image for Former Indian Cricketer Gautam Gambhir Slams Delhi Cm Arvind Kejriwal
Cricket Image for Former Indian Cricketer Gautam Gambhir Slams Delhi Cm Arvind Kejriwal (Image Source: Twitter)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 26, 2021 • 02:19 PM

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गौतम गंभीर कोरोना के इस भंयकर काल में जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। इस बीच गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
May 26, 2021 • 02:19 PM

गौतम गंभीर ने कहा, 'मेरा सवाल दिल्ली के मंत्री से है। मुख्यमंत्री इसलिए नहीं बोलूंगा क्योंकि मुख्य शब्द बहुत छोटा है लेकिन इसके मायने काफी ज्यादा बड़े हैं। मुख्य का मतलब है ईमनादारी, मुख्य का मतलब है जिम्मेदारी, मुख्य का मतलब है इंसानियत, मुख्य का मतलब है सच्चाई, मुख्य का मतलब है लोगों का दर्द समझना और उनकी तकलीफ के वक्त उनके साथ में खड़े रहना।'

Trending

गंभीर ने आगे कहा, 'ऐसा एक भी गुण दिल्ली के विज्ञापनमंत्री में नहीं है। क्योंकि अगर इनमें से एक भी गुण होता तो शायद आज दिल्ली की यह हालत नहीं होती। कमाल की चीज है राजनीति और नाकामी। जो अपने आप को दिल्ली का बेटा, दिल्ली का भाई, दिल्ली का मसीहा कहता था आज वही व्यक्ति दिल्ली की की मांओ और उन्हीं बहनों के कंधे पर चढ़कर राजनीति कर रहा है।' 

गंभीर ने कहा, 'कोई इंसान अपनी नाकामी को छिपाने के लिए किस हद तक गिर सकता है अगर इस बात को आपको सीखना है तो फिर दिल्ली के विज्ञापन मंत्री से सीखें।' बता दें कि दिल्ली इस वक्त कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है। फिलहाल लोगों को उम्मीद है कि शायद आने वाले दिनों में उन्हें इस खतरनाक वायरस से राहत मिले।

Advertisement

Advertisement