धरने पर बैठे गौतम गंभीर ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, यूजर बोले-'मैच शुरू होने वाला है कमेन्ट्री पर ध्यान दो'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करेत हुए
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गंभीर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करेत हुए सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच गंभीर ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।
गौतम गंभीर ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में गंभीर धरने पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करने के साथ ही गंभीर ने कैप्शन में लिखा, 'तुमसे पहले भी जो यहां तख़्त नशीं था। उसे भी अपने खुदा होने पर इतना ही यकी था।' इस पोस्ट के बाद गंभीर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
Trending
मोहसिन नाम के एक यूजर ने लिखा, 'देखो यह बात कह भी कौन रहा है।' एक ने लिखा, 'जलेबी बाई की यह शायरी मोदी जी के लिए है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भईया जलेबी का इंतजार कर रहे हो? अब तो मैच शुरू होने वाला है जाकर कमेन्ट्री पर ध्यान दो।'
Look who is speaking.. ha ha ha
— Mohsin Dhantiya (@mohsindhantiya) December 16, 2020
जलेबी बाई की ये शायरी मोदी जी के लिए है ।
— आप का सेवादार (@ketan_sarkar_) December 16, 2020भईया जलेबी का इंतजार कर रहे हो?
— Ravi kumar (@Ravikum96507207) December 16, 2020
अब तो मैच शुरू होने वाला है जाकर कमेन्ट्री पर ध्यान दोये बात आपकी केंद्र सरकार पर भी लागू होती है गौटि
— Amit Sharma (@amit21raj) December 16, 2020एक अन्य यूजर ने गंभीर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'ये बात आपकी केंद्र सरकार पर भी लागू होती है गौती।' बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो कि गौतम गंभीर अपने ट्वीट के जरिए सुर्खियों में आए हों। इससे पहले भी कई बार गंभीर ने अपने ट्वीट के जरिए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।