Advertisement

गौतम गंभीर ने एक बार फिर उठाए विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल, कहा-'उनका फैसला समझ के परे'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 की अजेय बढ़त मिल चुकी है। रविवार को  सिडनी...

Advertisement
gautam gambhir slams Virat Kohli captaincy after india loss against australia
gautam gambhir slams Virat Kohli captaincy after india loss against australia (Gautam Gambhir And Virat Kohli)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 30, 2020 • 12:15 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 की अजेय बढ़त मिल चुकी है। रविवार को  सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में कोहली की टीम एरोन फिंच की ऑस्ट्रेलियाई टीम से 51 रनों से हार गई। 390 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, मेहमान टीम हमेशा से ही रन चेज में पीछे नजर आई।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 30, 2020 • 12:15 PM

क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान गंभीर ने कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं कोहली की कप्तानी को नहीं समझ पा रहा हूं। हम इस बारे में बात करते रहे हैं कि विकेटों को लेना कितना महत्वपूर्ण है अगर हमें इस तरह की बैटिंग लाइन-अप को रोकना है। फिर भी आप अपने प्रमुख गेंदबाज को दो ओवर ही देते हैं। आम तौर पर, एक दिन के खेल में शायद 4 गेंदबाजों से 3-3 ओवरों के स्पेल करवाएं या शायद अधिकतम चार ओवर भी करवा सकते हैं।'

Trending

गंभीर ने आगे कहा, 'लेकिन अगर आप अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को सिर्फ दो ओवरों की गेंदबाजी करवाने के बाद रोकते हैं, तो मैं उस तरह की कप्तानी को नहीं समझ सकता। मैं शायद उस कप्तानी की व्याख्या भी नहीं कर सकता। यह टी-20 क्रिकेट नहीं है। मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं इस तरह की कप्तानी को नहीं समझ सकता क्योंकि वह खराब कप्तानी थी।'

बता दें कि दूसरे वनडे मैच में हार के साथ ही भारत का वनडे सीरीज जीतने का सपना टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कैनबरा में खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement