Advertisement

गौतम गंभीर: बड़े मुकाबले का खिलाड़ी, WTC फाइनल में लुटे तो याद आई 'गौती भाई' की

जब-जब फाइनल मुकाबला होता है तब-तब जहन में एक खिलाड़ी का नाम हमेशा आता है वह नाम है गौतम गंभीर का।

Advertisement
Cricket Image for Former Indian Cricketer Gautam Gambhir Was The Player Of The Big Match
Cricket Image for Former Indian Cricketer Gautam Gambhir Was The Player Of The Big Match (Image Source: instagram)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 26, 2021 • 06:21 PM

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस बड़े महामुकाबले में कोई भी भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका था यही वजह है कि दोनों पारियों में टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं कर सकी थी। जब-जब फाइनल मुकाबला होता है तब-तब जहन में एक खिलाड़ी का नाम हमेशा आता है वह नाम है गौतम गंभीर का।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 26, 2021 • 06:21 PM

भारत को दो बार विश्व चैम्पियन बनाने में गौतम गंभीर के योगदान को कोई भुला नहीं सकता है। गौतम गंभीर ही वो खिलाड़ी थे जिन्होंने साल 2007 में खेले टी20 विश्व कप के फाइनल और 2011 के वनडे विश्व कप फाइनल में अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मैच जिताया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा ऐसे में फैंस को एकबार फिर गौतम गंभीर की याद आ गई है।

Trending

गौतम गंभीर ने 2007 में खेले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन बनाए थे वहीं श्रीलंका के विरुद्ध  2011 के वनडे विश्व कप फाइनल में उन्होंने 97 रन बनाए थे। गौतम गंभीर के यह रन और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि गौतम गंभीर की यह दो पारियां दबाव की स्थिति में आई थी। टीम इंडिया के बड़े नाम बड़े मैच में फ्लॉप हो गए थे लेकिन गौतम गंभीर ने हथियार नहीं डाला और टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया था। 

गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में भी अहम योगदान दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में गौतम गंभीर ने 13 घंटे क्रीज पर बिताए थे। इस दौरान उन्होंने 136 रन की पारी खेली जो टेस्ट क्रिकेट में हमेशा याद रखी जाएगी। साल 2009 में उन्हें आईसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज भी चुना गया था। टीम इंडिया को गौतम गंभीर जैसे बल्लेबाज की जरूरत है जो बड़े मुकाबलों में टीम इंडिया को मैच दिला सके।

Advertisement

Advertisement