Advertisement
Advertisement
Advertisement

गौतम गंभीर ने 'जन रसोई' की शुरुआत कर जीता दिला, 1 रुपये में मिलेगा भोजन; जानिए खाने का मेन्यू

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच गौतम गंभीर ने 'जन रसोई' भोजनालय खोलने की योजना बनाई है।

Advertisement
cricket images for gautam Gambhir will launch Jan Rasoi canteens to help the needy
cricket images for gautam Gambhir will launch Jan Rasoi canteens to help the needy (Gautam Gambhir (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 24, 2020 • 11:56 AM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के दस विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक 'जन रसोई' भोजनालय खोलने की योजना बनाई है। गौतम गंभीर के इस कृत्य ने फैंस का दिल जीत लिया है। 'जन रसोई'  के माध्यम से जररूतमंद लोगों को मात्र 1 रुपये में दोपहर का भोजन दिया जाएगा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 24, 2020 • 11:56 AM

गौतम गंभीर के कार्यालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि गुरुवार को गांधी नगर में पहले भोजनालय की शुरुआत की जाएगी। वहीं जन रसोई का काम केवल गांधी नगर में ही आकर ठप नहीं हो जाएगा इसके बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर अशोक नगर में भी ऐसा ही भोजनालय खोले जाने की योजना है ताकि जररूतमंद लोगों  की मदद हो सके। 

Trending

शानदार है गौतम गंभीर की सोच: गौतम गंभीर ने कहा, 'मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जाति, पंथ, धर्म और वित्तीय हालात से परे सभी को स्वस्थ और स्वच्छ भोजन करने का अधिकार है। यह देखकर अफसोस होता है कि बेघर और बेसहारा लोगों को दिन में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती।'

एक रुपये में मिलेगा भरपेट स्वादिष्ट भोजन: खबरों की मानें तो एक रुपये में लोगों को पोष्टिक खाना दिया जाएगा। दोपहर के भोजन में लोगों के लिए चावल, दालें और सब्जी देने का कार्यक्रम तय किया गया है। वहीं इसके अलावा एक समय में 100 लोगों के खाना खाने की व्यवस्था होगी लेकिन कोविड के चलते फिलहाल 50 लोगों को ही एक साथ खाने की अनुमति दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement