Advertisement

VIDEO : मिचेल स्टार्क पर भड़के हेमंग बदानी, कहा- 'स्टार्क थोड़े बडे़ हो जाओ'

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी-20 का बेशक कोई नतीजा ना निकला हो लेकिन ये मैच एक घटना के चलते काफी सुर्खियों में बना हुआ है। मिचेल स्टार्क ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से उनकी काफी

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : मिचेल स्टार्क पर भड़के हेमंग बदानी, कहा- 'स्टार्क थोड़े बडे़ हो जाओ'
Cricket Image for VIDEO : मिचेल स्टार्क पर भड़के हेमंग बदानी, कहा- 'स्टार्क थोड़े बडे़ हो जाओ' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 15, 2022 • 04:24 PM

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीसरा टी-20 मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा। हालांकि, इस मैच में एक ऐसी घटना भी देखने को मिली जिसके चलते एक बार फिर से फैंस को दीप्ति शर्मा द्वारा किया गया रनआउट याद आ गया। दरअसल, हुआ ये कि इस मैच की पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दीप्ति शर्मा का नाम लेकर जोस बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रनआउट करने की चेतावनी दी थी जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 15, 2022 • 04:24 PM

इस घटना के दौरान स्टार्क दीप्ति का नाम लेते हुए भी दिखे जिसके चलते सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस उनसे काफी नाराज़ हैं और अब इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी ने भी रिएक्शन देते हुए स्टार्क को फटकार लगाई है। बदानी ने कहा है कि क्रिकेट जगत को स्टार्क से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि वो दीप्ति का नाम लेकर चेतावनी देंगे।

Trending

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए बदानी ने स्टार्क पर निशाना साधा और कहा, 'स्टार्क बड़े हो जाओ। ये वास्तव में आपने बहुत गलत किया। दीप्ति ने जो किया वो खेल के नियमों के भीतर था। यदि आप केवल नॉन स्ट्राइकर को चेतावनी देना चाहते हैं और उसे आउट नहीं करना चाहते हैं तो ये ठीक है और ये आपका निर्णय है लेकिन आप दीप्ति को इसमें ला रहे हैं, क्रिकेट जगत आपसे ये उम्मीद नहीं करता है।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

बदानी की इस फटकार के अलावा सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस भी भड़के हुए हैं और स्टार्क को काफी ट्रोल किया जा रहा है। स्टार्क की इस हरकत ने एक बार फिर से दीप्ति शर्मा को लाइमलाइट में ला खड़ा किया है। ये विवाद ठंडा पड़ चुका था लेकिन अब स्टार्क की इस हरकत ने एक बार फिर से इस विवाद को हवा दे दी है। 

Advertisement

Advertisement