Advertisement

ट्रोलर बोला- बॉस तुम्हारे पास भी पेस नहीं थी, इरफान पठान ने कर दी बोलती बंद

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर टीम इंडिया की हार के पीछे की वजह बताई जिसके बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी।

Advertisement
Cricket Image for Irfan Pathan Shuts Down A Fan On Twitter
Cricket Image for Irfan Pathan Shuts Down A Fan On Twitter (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Mar 13, 2021 • 03:58 PM

सोशल मीडिया और ट्रोलिंग का काफी गहरा नाता है। क्रिकेट खिलाड़ी भी इससे अछूते नहीं हैं और अक्सर कोई ना कोई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाता है। इस बीच इरफान पठान ने ट्वीट कर टीम इंडिया की हार के पीछे की वजह बताई जिसके बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
March 13, 2021 • 03:58 PM

वैसे तो खिलाड़ियों को कम ही ट्रोलर्स का जवाब देते हुए देखा गया है लेकिन इस बार इरफान पठान ट्रोलर को बक्षने के मूड में नहीं दिखे और उस यूजर को करारा जवाब दिया। इरफान पठान ने टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद ट्वीट कर लिखा, 'भारत का पहला टी 20 बनाम इंग्लैंड हारने का क्या कारण था? मुझे लगता है कि 'पेस' अंतर था।'

Trending

इरफान पठान के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'बॉस पेस तो तुम्हारे पास भी नहीं थी।' पठान ने इस यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'आप भारत के लिए कभी नहीं खेले, फिर भी आप एक ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हैं जिसके पास स्विंग थी।' मालूम हो कि इंग्लैंड ने पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया है।

इस जीत के बाद इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दोनों ही टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला रविवार को अहमदबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया दूसरे टी-20 मुकाबले को जीतने के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।

Advertisement

Advertisement