Cricket Image for Former Indian Cricketer Irfan Pathan Wife Safa Baig Is A Model Of Saudi Arabia (Image Source: instagram)
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पत्नी सफा बेग के संग तस्वीरें शेयर करते हैं। इरफान पठान अपनी पत्नी सफा बेग (Safa Baig) की जो भी तस्वीरें शेयर करते हैं उन फोटोज में ज्यादातर फोटोज में उनकी बेगम बुर्के में नजर आती हैं। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि सफा सऊदी अरब की चर्चित मॉडल रह चुकी हैं।
28 फरवरी, 1994 को जन्मीं सफा बेग मिर्जा फारुख बेग की बेटी हैं। मिर्जा फारुख बेग सऊदी अरब के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। सफा सऊदी अरब की चर्चित मॉडल होने के साथ ही मीडिया इंडस्ट्री का बहुत ही पॉपुलर चेहरा भी रह चुकी हैं। सफा की कई तस्वीरें नामी पत्रिकाओं में भी छप चुकी हैं।