Former Indian cricketer Joginder Sharma’s father stabbed, robbed in Rohtak ()
17 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 2007 टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे जोगिंदर शर्मा के पिता ओमप्रकाश शर्मा के पर शनिवार रात को रोहतक में अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
68 वर्षीय ओमप्रकाश रोहतक के काठमंडी में किराने की दुकान चलाते हैं। शनिवार रात दुकान बंद करते वक्त उन पर दो लड़कों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले उनकी जेब से पैसे निकालने की कोशिश करी और जब उन्होंने विरोध किया तो एक लड़के ने उनपर चाकू से वार कर दिया। हमलावर उनकी दुकान से करीब 7 हजार रुपए भी निकालकर ले गए।
बता दें कि जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में DSP हैं। हमले के उनके छोटे भाई ने पिता को हॉस्पिटल पहुंचाया।