भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने बीते दिनों फैंस के कई सवालों का जवाब दिया है। इसी सवाल-जवाब के सेशन के दौरान अजहरुद्दीन ने एक सवाल का जवाब देते हुए अपने पसंद के टॉप 5 फील्डरों का चुनाव किया है। अजहरुद्दीन ने टॉप फील्डरों की इस लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है।
अजहरुद्दीन ने टीम इंडिया के शानदार फील्डर रवींद्र जडेजा को अपनी लिस्ट में नंबर 1 पर शामिल किया है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी अजहरुद्दीन के टॉप 5 फील्डरों की लिस्ट में शामिल हैं। सुरेश रैना जो वर्तमान में चैन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए आईपीएल खेलते हैं उन्हें अजहरुद्दीन ने अपनी टीम में नंबर 4 पर जगह दी है।
अजहरुद्दीन की टीम में चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी लिस्ट में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। कुछ इस तरह नजर आ रही है मोहम्मद अजहरुद्दीन के टॉप 5 फील्डरों की लिस्ट- 1) रवींद्र जडेजा 2) ग्लेन मैक्सवेल 3) बेन स्टोक्स 4) सुरेश रैना 5) डेविड वॉर्नर
