India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पर इंग्लैंड के बल्लेबाज कहर बनकर टूटे थे। कुलदीप ने 10 ओवर में 84 रन खर्चे थे इस दौरान उन्होंने 1 भी विकेट नहीं मिला था।
कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उनका बचाव किया है। संजय मांजरेकर का मानना है कि कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में बुरी गेंदबाजी नहीं की थी। संजय मांजरेकर के अनुसार काफी रन खाने के बावजूद कुलदीप यादव विकेट टेकिंग गेंदबाज़ी कर रहे थे।
एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा, 'अगर स्पिनरों को दोपहर में गेंदबाजी दी जाती, तो उन्हें पिच से थोड़ी मदद मिलती। खासकर कुलदीप यादव, जिन्होंने आज धीमी गेंदबाजी की, उनकी स्वाभाविक गति अधिक है। कुलदीप यादव ने जिस लाइन पर गेंदबाजी की, वह मुझे पसंद आई। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने बुरी तरह से गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह की पावर हिटिंग हुई उसने उन्हें तोड़ दिया।'
Kuldeep Yadav Badly Missing Ms Dhoni
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 27, 2021
.
.#indveng #indiancricket #msdhoni #msdians #kuldeepyadav pic.twitter.com/sqAFwIdEzK