Advertisement
Advertisement
Advertisement

'कुलदीप यादव ने बुरी गेंदबाजी नहीं की थी', चौतरफा आलोचना झेल रहे गेंदबाज को मिला इस खिलाड़ी का साथ

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की काफी आलोचना

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma March 27, 2021 • 13:15 PM
Cricket Image for Sanjay Manjrekar Says Kuldeep Yadav Did Not Bowl Badly
Cricket Image for Sanjay Manjrekar Says Kuldeep Yadav Did Not Bowl Badly (Image Source: Google)
Advertisement

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पर इंग्लैंड के बल्लेबाज कहर बनकर टूटे थे। कुलदीप ने 10 ओवर में 84 रन खर्चे थे इस दौरान उन्होंने 1 भी विकेट नहीं मिला था।

कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उनका बचाव किया है। संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में बुरी गेंदबाजी नहीं की थी। संजय मांजरेकर के अनुसार काफी रन खाने के बावजूद कुलदीप यादव विकेट टेकिंग गेंदबाज़ी कर रहे थे।

Trending


एक वेब पोर्टल के साथ बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा, 'अगर स्पिनरों को दोपहर में गेंदबाजी दी जाती, तो उन्हें पिच से थोड़ी मदद मिलती। खासकर कुलदीप यादव, जिन्होंने आज धीमी गेंदबाजी की, उनकी स्वाभाविक गति अधिक है। कुलदीप यादव ने जिस लाइन पर गेंदबाजी की, वह मुझे पसंद आई। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने बुरी तरह से गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह की पावर हिटिंग हुई उसने उन्हें तोड़ दिया।'

संजय मांजरेकर ने आगे कहा, 'कुलदीप यादव विकेट टेकिंग गेंदबाज़ी कर रहे थे। वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंक रहे थे, लेकिन वह छक्के के लिए हिट हो रहे थे। गेंद बिल्कुल भी टर्न नहीं हो रही थी जैसा कुलदीप यादव को पसंद है। इस पिच पर दूसरी बॉलिंग करना स्पिनरों के लिए एक बड़ा नुकसान है क्योंकि तब पिच में कुछ नहीं बचा होता है।'


Cricket Scorecard

Advertisement