रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा को टी-20 का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद से ही लोगों के मन में कई सवाल थे कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं?
इस बीच साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से ठीक पहले विराट कोहली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इस वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के बारे में भी खुलकर बातचीत की और उनकी जमकर तारीफ की है।
विराट कोहली के इस गेस्चर को देखकर दिग्गज सुनील गावस्कर काफी खुश नजर आए हैं। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, ' विराट कोहली ने बिल्कुल सही बात कही है। जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो आप अपने आपको पूरी तरह से समर्पित कर देते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि कौन कप्तान है और कौन नहीं है।'