Former Indian Cricketer Unmukt Chand ties the knot with Simran Khosla (Image Source: Google)
अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उनमुक्त चंद (Unmukt Chand) रविवार को फिटनेस ट्रेनर सिमरन खोसला (Simran Khosla) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी।
28 वर्षीय उनमुक्त ने अगस्त 2021 को भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद वह क्रिकेट खेलने अमेरिका चले गए और माइनर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेले।
बता दें कि उनमुक्त की कप्तानी में भारत ने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। फाइनल में उन्होंने नाबाद 111 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद वह 2015 तक इंडिया ए टीम के लिए भी खेले।
Today, we decided on forever!
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) November 21, 2021
21.11.21 #SimRANtoChand@KhoslaSimran pic.twitter.com/enG4qCCeAi