टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। विनोद कांबली बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। इस बीच विनोद कांबली ने अपने फैब फोर (पसंदीदा चार खिलाड़ी) प्लेयर्स के नाम बताए हैं। विनोद कांबली की लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
सचिन तेंदुलकर की ऑफिशियल एप 100MB ने ट्वीट के माध्यम से सवाल किया था कि क्रिकेट में आपका फैब फोर कौन हैं? विनोद कांबली ने इस सवाल के जवाब में जहां भारतीय खिलाड़ियों पर ही सबसे ज्यादा भरोसा जताया वहीं उन्होंने एक भी ऑस्ट्रेलियाई और इंग्लिश खिलाड़ी को अपनी लिस्ट में शामिल नहीं किया।
विनोद कांबली ने अपनी लिस्ट में सुनील गावस्कर को नंबर 1 पर रखा है। वहीं नंबर 2 पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का नाम शामिल हैं। नंबर 3 पर कांबली ने अपने जिगरी दोस्त सचिन तेंदुलकर तो वहीं नंबर 4 पर टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम लिया है।
My Fab 4 would be
— Vinod Kambli (@vinodkambli349) December 20, 2021
Sunil Gavaskar
Sir Vivian Richards
Sachin Tendulkar
Virat Kohli#VKsFabFour https://t.co/vKBX6IHoja