टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। 2007 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के सूत्रधार रहे युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर रिएक्शन दिया है। युवराज सिंह के अनुसार 1 खिलाड़ी को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप के स्कवॉड में शामिल हैं वो ठीक हैं।
पीसीए स्टेडियम में सम्मानित किए जाने के बाद कमेंटेटर्स और ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है वर्ल्ड कप के लिए जिन खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है वो सही है। एक खिलाड़ी को छोड़कर बाकी टीम ठीक है। मैं उस 1 खिलाड़ी का नाम नहीं लूंगा। ओवरऑल मुझे लगता है कि यह सही साइड है।'
युवराज सिंह ने आगे कहा, 'हमें वर्ल्ड कप से पहले प्रयोग करने की जरूरत है ताकि हम वर्ल्ड कप में बहुत अधिक बदलाव ना करें। अतीत में हमारे लिए ये चीज चिंता का विषय रही है। मैं इस टीम में कम से कम 13 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए तैयार होते देखना चाहता हूं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही संतुलन मिलेगा।'