Advertisement
Advertisement
Advertisement

'तेरे गाल ज्यादा मोटे हैं या मेरे', रोहित शर्मा और रिषभ पंत की फिटनेस पर युवराज ने कसा तंज; बाद में डिलीट किया ट्वीट

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। इस बीच युवराज सिंह ने ट्वीट कर मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ी...

Advertisement
former indian cricketer Yuvraj Singh takes a dig at Rohit Sharma and Rishabh Pant fitness in hindi
former indian cricketer Yuvraj Singh takes a dig at Rohit Sharma and Rishabh Pant fitness in hindi (Rohit Sharma and Rishabh Pant )
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 03, 2020 • 05:21 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं। इस बीच युवराज सिंह ने ट्वीट कर मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाड़ी रिषभ पंत (Rishabh Pant) की फिटनेस पर तंज कसा है। दरअसल मुंबई इंडियंस ने ट्विटर पर रिषभ और रोहित की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अभी भी पंत और रोहित के बीच छक्के की प्रतियोगिता का इंतजार है।'

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 03, 2020 • 05:21 PM

इस तस्वीर में पंत और रोहित साथ में बातचीत करते हुए नजर आ रहे थे। युवराज सिंह ने मौके पर चौका मारते हुए रोहित और पंत की टांग खींचने में कोई कमी नहीं छोड़ी और कमेंट कर लिखा, 'दोनों के गाल की चर्बी को लेकर भी प्रतियोगिता हो ही जाए।' इस कमेंट के साथ ही युवराज ने एक अन्य कमेंट भी किया और लिखा, 'ऐसा लग रहा है मानो रोहित रिषभ से कह रहे हैं कि पंत तेरे गाल ज्यादा मोटे हैं या मेरे।'

Trending

युवराज सिंह ने बाद में अपने कमेंट को डिलीट कर दिया हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और उनका कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि रोहित शर्मा की फिलहाल चोटिल है जिसके चलते वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा रोहित अपकमिंग ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो चुके हैं।

वहीं अगर आईपीएल सीजन 13 की बात करें तो फिलहाल मुंबई इंडियंस, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर चुकी है। आज सनराइजर्स हैदराबाद टीम का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। अगर आज के मुकाबले में हैदाराबाद की टीम जीतने में कामयाब होती है तो फिर वह प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर जाएगी और केकेआर का सफर खत्म हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement