पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू रोड रेज मामले में जेल में बंद हैं। नवजोत सिंह सिद्धू को जेल में मुंशी का काम सौंपा गया है। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बैरक में रहते हुए ही क्लर्क का काम करेंगे। जहां उन्हें जेल नियमावली के अनुसार दिहाड़ी मिलेगी। जेल में 1 साल की सजा काट रहे नवजोत सिंह सिद्धू को स्पेशल डाइट भी दी जा रही है। जो जेल का मेन्यू कम और एक स्पा का मेन्यू ज्यादा लगता है।
सिद्धू के डाइट चार्ट के हिसाब से तड़के सुबह रोजाना जेल में एक गिलास नारियल पानी, नाश्ते में एक कप लैक्टोज मुक्त दूध, एक बड़ा चम्मच अलसी/खरबूजे का बीच/चिया, पांच-छह बादाम दिया जाता है जो कहीं से भी किसी कैदी का भोजन तो नहीं लगता है। अभी खेल यहीं खत्म नहीं हुआ है आगे भी पढ़िए इसके अलावा नाश्ते और दोपहर के भोजन के बाद एक गिलास जूस या तरबूज, खरबूजा, कीवी, अमरूद आदि किसी फल का जूस पीते हैं सिद्धू।

