टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने चौंकाते हुए पर्पल कैप जीतने वाले कागिसो रबाडा को अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है। नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अपनी यह टीम चुनी।
नेहरा ने ऑरेंज कैप जीतने वाले केएल राहुल औऱ डेविड वॉर्नर को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव को चुना है। चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रखा है, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को चुना है। जिन्होंने इस सीजन मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 516 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने हार्दिक पांड्या को जगह दी है। गेंदबाजी विभाग में दो तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर,जसप्रीत बुमराह और बतौर स्पिनर राशिद खान और युजवेंद्र चहल को चुना है। 11वें स्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन या मोहम्मद शमी में से किसी एक को चुनेंगे।