संन्यास ले चुका यह दिग्गज फिर से लौटा क्रिकेट के मैदान पर, फैन्स के लिए बड़ी खबर BREAKING Images (Twitter)
21 जून। संन्यास ले चुके आय़रलैंड के दिग्गज क्रिकेटर एड जोएस एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे। आपको बता दें कि काउंटी टीम ससेक्स ने अपने पूर्व कप्तान एड जोएस के लिए एक टी-20 विदाई मैच रखने का फैसला किया है।
दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
यह विदाई मैच आयरलैंड बनाम ससेक्स के बीच रविवार को खेला जाएगा। आपको बता दें कि आयरलैंड की तरफ से 77 वनडे में उन्होंने 38.0 की औसत से 2622 रन बनाए जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। वहीं 18 टी- 20 इंटरनेशनल मैच में 405 रन बनाए हैं।