Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL के मुरीद हुए पैडी उपटॉन, पूर्व मेंटल कंडीशनिंग कोच ने विदेशी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलना बताया 'भाग्यशाली'

भारतीय टीम के पूर्व मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी उपटॉन का मानना है कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेटरों को दुनिया भर के खिलाड़ियों की तुलना में आगे रखा है। पैडी ने कहा, "अगर मैं देखूं कि आईपीएल ने युवा भारतीय क्रिकेटरों

Advertisement
Cricket Image for  Former Mental Conditioning Coach Paddy Upton Admires Ipl Tells Foreign Players To
Cricket Image for Former Mental Conditioning Coach Paddy Upton Admires Ipl Tells Foreign Players To (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jun 11, 2021 • 06:58 PM

भारतीय टीम के पूर्व मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी उपटॉन का मानना है कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेटरों को दुनिया भर के खिलाड़ियों की तुलना में आगे रखा है। पैडी ने कहा, "अगर मैं देखूं कि आईपीएल ने युवा भारतीय क्रिकेटरों के लिए क्या किया है, तो इस टूर्नामेंट ने दुनिया के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में भारतीय क्रिकेटरों को आगे रखा है। विदेशी खिलाड़ी भाग्यशाली हैं जो आईपीएल में खेलते हैं।"

IANS News
By IANS News
June 11, 2021 • 06:58 PM

उन्होंने स्पोटर्सकीड़ा से कहा, "आईपीएल ना सिर्फ टी20 क्रिकेट सीखने के मामले में बल्कि ज्यादा दर्शकों के बीच दबाव में खेलने में मामले में भी अविश्वसनीय रहा है। मैं ऐसी टी20 लीग को स्ट्रेंग्थ के मामले में फायदेमंद समझता हूं।"

Trending

पैडी जो कोच गैरी कस्टर्न के कार्यकाल के दौरान 2008 से 2011 तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे, उन्होंने कहा कि टी20 लीग का प्रारूप वैश्विक खेल के लिए खतरा है।

उन्होंने कहा, "टी20 क्रिकेट पिछले कुछ वर्षो में बहस का विषय बना हुआ है। अब टी20 क्रिकेट दुनियाभर में लगातार प्रसिद्ध होता जा रहा है। उदाहरण के तौर पर अगर आप फुटबॉल को देखें जिसमें दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम से ज्यादा फुटबॉल क्लब हैं।"

पैडी ने कहा, "मेरे ख्याल से लोकप्रियता के मामले में टी20 क्रिकेट से दुनिया के खेलों को खतरा है। लेकिन एक बात यह भी है कि खिलाड़ी थक जा रहे हैं। वे एक देश से दूसरे देश जाते हैं और वहां क्वारंटीन में रहते हैं। इससे इन पर दबाव बढ़ता है।"

उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों के लिए इस वक्त यह बड़ी चुनौती है और मेरे ख्याल से टी20 विश्वकप पर भी इसका थोड़ा प्रभाव पड़ेगा। मेरे ख्याल से कुछ खिलाड़ी चोटिल होने या मानसिक स्वास्थ्य के कारण टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं पाएंगे।"

Advertisement

Advertisement