Advertisement

आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया को होगी 'वाइट बॉल फिनिशर' की तलाश: एमएसके प्रसाद

इंडियन क्रिकेट टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है। ऐसे में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के मन में टीम सिलेक्शन को लेकर कई सवाल होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए टीम का सिलेक्शन होना है ऐसे में...

Advertisement
Former national chief selector MSK Prasad says Team India selectors looking for white ball finishers
Former national chief selector MSK Prasad says Team India selectors looking for white ball finishers (Suryakumar Yadav)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 25, 2020 • 03:09 PM

इंडियन क्रिकेट टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है। ऐसे में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के मन में टीम सिलेक्शन को लेकर कई सवाल होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए टीम का सिलेक्शन होना है ऐसे में चयनकर्ताओं का मुख्य ध्यान एक ऐसे खिलाड़ी को चुनना होगा, जो अपनी पावर-हिटिंग क्षमताओं के साथ टीम के लिए खेल खत्म करने में अहम योगदान दे सके।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 25, 2020 • 03:09 PM

पूर्व राष्ट्रीय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सूर्यकुमार यादव को मौका देने के पक्ष में बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऋषभ पंत की हालिया फॉर्म टीम के लिए कुछ हद तक चिंता की बात है। एमएसके प्रसाद ने कहा,'सूर्यकुमार यादव पिछले तीन सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर ऋषभ पंत भी निचले क्रम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते, तो बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो जाता। लेकिन फिलहाल राहुल विकेटकीपर के रूप में शानदार काम कर रहे हैं ऐसे में यह सूर्यकुमार के लिए इंडियन टीम का दरवाजा खोल सकता है।'

Trending

प्रसाद के अनुसार, संजू सैमसन को उच्चतम स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। उन्होंने शुभमन गिल के पक्ष में भी बात कही है। प्रसाद ने कहा, 'संजू न्यूजीलैंड में आखिरी टी -20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे उन्हें आगे भी मौके दिया जाना चाहिए। लेकिन संजू और शुभमन दोनों को टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करनी होगी।' दुनिया का सबसे मजबूत व्यक्ति है सैमसन', MI के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद बोले संजू सैमसन

ऑल-राउंडर के स्लॉट को लेकर भी टीम इंडिया में बातचीत चल रही होगी। हार्दिक पांड्या ने चोट से उबरने के बाद गेंदबाजी नहीं की है यह बात भी टीम प्रबंधन को काफी हद तक परेशान कर रही होगी। प्रसाद ने कहा,'यह ध्यान दिया जा सकता है कि हार्दिक ने विश्व कप से पहले बहुत कम गेंदबाजी की थी। यह हो सकता है कि वह इंडियन टीम में गेंदबाजी करते हुए नजर आएं वरना वह मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। लेकिन उनकी गेंदबाजी उनका प्लस पॉइंट होगी।

Advertisement

Advertisement