न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज टॉम ब्रूस (Tom Bruce) अब स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। 27 अगस्त से शुरू होने वाले कनाडा चरण में क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 मैचों स्कॉटलैंड के लिए एक्शन में नजर आएंगे।
ब्रूस जो अपने एडिनबर्ग में जन्मे पिता की वजह से स्कॉटलैंड के लिए खेलने के लिए योग्य थे और न्यूजीलैंड शिफ्ट होने से पहले वह 2016 में स्कॉटलैंड डेवलपमेंट टीम के लिए खेले थे। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ब्रूस 2014 से न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की टीम का हिस्सा थे। उन्होने 2017 से 2020 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले।
हाल ही में वह गुयाना के प्रोविडेंस में ग्लोबल सुपर लीग में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेल रहे थे।
Your Scotland squad for our ICC Men's Cricket World Cup League 2 series in Canada #FollowScotland
— Cricket Scotland (@CricketScotland) August 12, 2025