Taufeeq Umar (Twitter)
लाहौर, 25 मई | पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज तौफिक उमर शनिवार को कोरोनावायरस पॉजिटीव पाए गए। उमर ने पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट, 11 वनडे खेले हैं और क्रमश: 2,963 और 504 रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला था।
उमर ने जियो न्यूज से कहा, "मैंने बुखार महसूस करने के बाद अपना टेस्ट करवाया और टेस्ट पॉजिटीव पाया गया। मेरे लक्षण गंभीर नहीं थे। मैंने अपने को एकांतवास में रख लिया है। मैं सभी से अपील करता हूं कि मेरी सलामती की दुआ करें।"