लाहौर, 13 मई| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने खिलाड़ियों द्वारा मैच फिक्सिंग को पकड़ने और रोकने के लिए खिलाड़ियों पर लाइ डिटेक्टर का प्रयोग किए जाने की मांग की है। राजा का ये बयान उस समय पर आया है जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने मैच फिक्सिंग को लेकर अपने विकेटकीपर बल्लेबाज शफीकउल्लाह शफाक पर छह साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, " मेरी इच्छा है कि इस इरादे की गणना करने के लिए एक उपकरण होता। ठीक उसी तरह जैसे तापमान लेने वाले उपकरण कोविड-19 के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हम आसानी से रेड फ्लैग प्लेयर्स को पकड़ सकते थे जो आगे चलकर फिक्सर बन सकते थे।"
उन्होंने कहा, "एक लाइ-डिटेक्टर टेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस तरह डोप टेस्टिंग के लिए रैंडम सैंपल लिए जाते हैं। उसी तरह हमें रैंडम झूठ डिटेक्टर टेस्ट भी करने चाहिए। हमें नियमित सीजन में यह पता लगाना चाहिए कि क्या खिलाड़ी कभी मैच फिक्सिंग में शामिल हुए हैं।"