Advertisement

'मैं उस जीनियस से मिलना चाहूंगा जो जिम्बाब्वे दौरे पर बार-बार पाकिस्तानी टीम को भेजता है'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। वसीम अकरम ने पीसीबी और उससे जुड़े अधिकारियों पर बिना नाम लिए निशाना साधा है।

Advertisement
Cricket Image for Former Pakistan Captain Wasim Akram Reacts To Pakistan String Of Defeats
Cricket Image for Former Pakistan Captain Wasim Akram Reacts To Pakistan String Of Defeats (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 28, 2021 • 01:46 PM

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। वसीम अकरम ने पीसीबी और उससे जुड़े अधिकारियों पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 28, 2021 • 01:46 PM

वसीम अकरम ने पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में कहा, 'मैं तो उस जीनियस से मिलना चाहता हूं जो पाकिस्तान के लिए जिम्बॉब्वे का टूर ऑर्गेनाइज करता है। भाई वेल डन बड़ा तीर मारा है तूने। उससे हमें नहीं फायदा है उससे जिम्बॉब्वे को फायदा है। 4 साल में एक बार जिम्बॉब्वे का दौरा ठीक है लेकिन हद से ज्यादा नहीं। यार प्लीज पाकिस्तानियों सिफारिशें बंद कर दो और पढ़े-लिखे लोगों को सिस्टम में लेकर आओ।'

Trending

वसीम अकरम ने आगे कहा, ' ये रिक्वेस्ट में पढ़े-लिखे लोगों से कर रहा हूं। सिलेक्शन से पहले हमेशा इसे पिक कर लो उसे पिक कर लो। आप बस इतना कह सकते हो कि वो काबिल है आप उसे देख सकते हो। लेकिन सिफारिश लगाना गलत है। इंडिया की एक टीम गई हुई है श्रीलंका और उनकी एक टीम गई हुई है इंग्लैंड। वो लोग एक टीम अभी और बना सकते हैं उन्होंने आज से 10 साल पहले अपने सिस्टम को ठीक किया है।'

मालूम हो कि वसीम अकरम के अलावा पाकिस्तान के कई अन्य खिलाड़ियों जैसे शोएब अख्तर, सलमान बट्ट और दानिश कनेरिया द्वारा पाकिस्तान के सिस्टम को ठीक करने की बात कही जा चुकी है। पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड की बी टीम से हारना पड़ा था जिसके बाद उसकी काफी आलोचना हुई थी।

Advertisement

Advertisement