पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। वसीम अकरम ने पीसीबी और उससे जुड़े अधिकारियों पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
वसीम अकरम ने पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में कहा, 'मैं तो उस जीनियस से मिलना चाहता हूं जो पाकिस्तान के लिए जिम्बॉब्वे का टूर ऑर्गेनाइज करता है। भाई वेल डन बड़ा तीर मारा है तूने। उससे हमें नहीं फायदा है उससे जिम्बॉब्वे को फायदा है। 4 साल में एक बार जिम्बॉब्वे का दौरा ठीक है लेकिन हद से ज्यादा नहीं। यार प्लीज पाकिस्तानियों सिफारिशें बंद कर दो और पढ़े-लिखे लोगों को सिस्टम में लेकर आओ।'
वसीम अकरम ने आगे कहा, ' ये रिक्वेस्ट में पढ़े-लिखे लोगों से कर रहा हूं। सिलेक्शन से पहले हमेशा इसे पिक कर लो उसे पिक कर लो। आप बस इतना कह सकते हो कि वो काबिल है आप उसे देख सकते हो। लेकिन सिफारिश लगाना गलत है। इंडिया की एक टीम गई हुई है श्रीलंका और उनकी एक टीम गई हुई है इंग्लैंड। वो लोग एक टीम अभी और बना सकते हैं उन्होंने आज से 10 साल पहले अपने सिस्टम को ठीक किया है।'