एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के बाद पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने लाइव टेलीविज़न पर भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने सोशल मीडिया पर फैंस को आक्रोशित कर दिया है।
यूसुफ ने सूर्या के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें 'सूअर' तक कह दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप ए के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। लेकिन जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था।
मैच खत्म होने के बाद जब भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने विजयी छक्का जड़ा, तो वो और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। भारतीय खिलाड़ी वहीं जाकर अपनी टीम से मिले, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे से हाथ मिलाते रहे। बाद में वो भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास तक आए, लेकिन भारतीय खिलाड़ी मिलने नहीं निकले।
ABUSIVE LANGUAGE AGAINST INDIAN CAPTAIN
— Cricmango (@cricmango) September 16, 2025
-Used by Former Pakistani Cricketer Mohammad Yousuf #indvspak2025 #INDvPAK #AsiaCup2025 #SuryakumarYadav pic.twitter.com/A3jESHelpE