जब से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए हैदराबाद पहुंची है तभी से खिलाड़ी हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन जब बात इस सवाल पर आती है कि हैदराबादी बिरयानी और कराची की बिरयानी में से ज्यादा बेहतर कौन सी है तो इसमें अलग-अलग राय सामने आ रही है। अब इस बहस में पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम भी पड़ चुके हैं और उन्होंने एक पैनल डिसक्शन के दौरान ये बताया कि दोनों में से कौन सी बिरयानी बेहतर है।
ये वीडियो पाकिस्तानी खेल चैनल ए स्पोर्ट्स के पैनल चर्चा का हिस्सा है और पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक भी इस चर्चा का हिस्सा हैं। 57 वर्षीय अकरम से जब बिरयानी का सवाल पूछा जाता है तो वो कहते हैं कि उन्होंने हैदराबादी बिरयानी भी खाई है लेकिन मलिक को और अनुभव होगा। अकरम ने अपने भारतीय दोस्तों से अनुरोध किया कि वो नाराज ना हों क्योंकि उनका कहना है कि पूरी दुनिया में कराची बिरयानी का कोई मुकाबला नहीं है।
इसके बाद उन्होंने कहा कि हैदराबादी बिरयानी सूखी होती है, ये रंगीन चावल और चिकन या मटन के टुकड़ों के साथ पुलाव की तरह होती है। मलिक, जिन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी की है, फिर मजाक में कहते हैं कि हैदराबादी बिरयानी का मसाला चावल के नीचे होता है और उन्होंने चावल कटोरे के ऊपर से लिया होगा।
Karachi or Hyderabadi biryani ? @asportstvpk #briyani #justforfun #WorldCup2023 #ThePavilion pic.twitter.com/BL5r4t2zYs
— Wasim Akram (@wasimakramlive) October 6, 2023