पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इंस्टाग्राम लाइव पर फैंस से रूबरू हुए। इस लाइव सेशन के दौरान शाहिद अफरीदी के साथ लाइव चैट पर कुछ भारतीय फैंस भी जुड़े। इस दौरान एक गुजराती चरवाहा भी अफरीदी के साथ लाइव चैट पर जुड़ा जिसकी सादगी के वह कायल हो गए।
शाहिद अफरीदी ने गुजराती लड़के के साथ बड़े ही विनम्रता से बात की वहीं उस लड़के के जवाब ने अफरीदी के दिल को पिघला दिया। अफरीदी उस लड़के की बात को सुनकर कहते हैं, 'भाई तुम्हारे जैसे लड़के जो दिल से साफ होते हैं उनको मैं बेहद प्यार करता हूं।' वहीं इसी बातचीत के दौरान अफरीदी मजाक-मजाक में आईपीएल का जिक्र करते हैं।
शाहिद अफरीदी चरवाहे से उनकी गाय भैंसों को दिखाने के लिए कहते हैं। अफरीदी के कहने पर चरवाहा उन्हें अपनी भैंसे दिखाता है जिसे देखकर अफरीदी कहते हैं, 'तुमने तो अच्छी खासी टीम जमा कर रखी है भैसों की। इस सबको आईपीएल की टीम बनाकर बेच दो। उन्हें कहो कि मैंने आईपीएल की टीम बनाई हुई है एक।'