डायन तलजार्ड ()
15 सितंबर, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर को 18 साल के लिए कैद की सजा सुनाई गई है। पूर्व क्रिकेटर डायन तलजार्ड ने अपने घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया था लेकिन अपनी नीजि लाइफ में एक ऐसी गलती की है जिसकी सजा जितनी भी दी जाए कम है।
हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
इंग्लैंड के डेली मेल में छपी खबर के अनुसार डायन तलजार्ड पर आरोप सिद्द हुआ है कि उन्होंने साल 2002 से लेकर 2012 के दौरान एक महिला का एक नहीं बल्कि 150 बार रेप किया है। खबर की मानें तो डायन तलजार्डनशे में इस महिला के साथ बार - बार ऐसा करते थे।
