Advertisement

मर्वन अटापट्टू बने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच

श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया

Advertisement
Marvan Atapattu
Marvan Atapattu ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 11:12 AM

कोलंबो/नई दिल्ली, 25 सितम्बर (हि.स.) । श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। एसएलसी के उपाध्यक्ष मोहन डि सिल्वा ने कहा कि कार्यकारी समिति की कल हुई बैठक में उन्हें (अटापट्टू) मुख्य कोच पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया। डिसिल्वा ने कहा कि अटापट्टू को दो साल के लिये नियुक्त किया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 11:12 AM

गौरतलब है कि इस 43 वर्षीय पूर्व कप्तान ने 2007 में संन्यास लेने से पहले 90 टेस्ट मैच खेले तथा 5502 रन बनाये जिसमें छह दोहरे शतक शामिल हैं।

Trending

उन्हें 2012 में बल्लेबाजी कोच बनाया गया था। उन्हें 2012 में ही सहायक कोच नियुक्त किया गया और इस साल उन्हें इंग्लिश कोच पाल फैब्राइस की जगह ली थी। अटापट्टू को फरवरी में यह पद तब संभालना पड़ा जब फैब्राइस ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया जिसमें उन्हें तुरंत ही सफलता मिली। श्रीलंका ने इस दौरान इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर और पाकिस्तान को घरेलू श्रृंखला में हराया। राय डायस के 1999 में कार्यकाल समाप्त होने के बाद पिछले 15 साल में पहली बार श्रीलंका क्रिकेट ने किसी स्थानीय खिलाड़ी को अपनी सीनियर टीम का कोच नियुक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement