वेस्टइंडीज के दिग्गज अंपायर स्टीव बकनर आज अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्टीव बकनर अपने पूरे करियर में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आउट देने के लिए सुर्खियों में रहे थे। हालात ऐसे हो गए थे कि वाइड गेंद पर भी अगर कोई गेंदबाज भूल से सचिन के विकेट कि लिए अपील कर दे तो स्टीव बकनर सचिन को आउट दे देंगे।
2003 में इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन टेस्ट को कोई नहीं भूल सकता। उस मैच में सचिन तेंदुलकर को स्टीव बकनर ने जेसन गिलेस्पी की गुड लेंथ पर ऑफ स्टम्प के काफी बाहर जाती गेंद पर आउट दिया था। यह फैसला काफी हैरान करने वाले था और एक पल के लिए सचिन को तो विश्वास ही नहीं हुआ था कि उनके साथ क्या हो गया है।
भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सचिन बैटिंग कर रहे थे और रज्ज़ाक की गेंद उनके बल्ले से खासा दूर थी। गेंदबाज ने अपील की और बकनर ने उन्हें आउट दे दिया। वहीं शेन वार्न की एक गेंद जो काफी टर्न होती है उस गेंद पर भी बकनर ने सचिन को आउट दे दिया था।