भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। हरमनप्रीत कौर की टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट पंडित इस टीम की आलोचना कर रहे हैं और पूर्व क्रिकेटर मिताली राज का तो ये तक मानना है कि हरमनप्रीत कौर के लिए कप्तानी छोड़ने का समय आ गया है।
मिताली चाहती हैं कि कोई नया चेहरा कमान संभाले और उनका मानना है कि जेमिमा रोड्रिग्स नए कप्तान के रूप में बिल्कुल फिट बैठती हैं। उन्होंने बताया कि जेमिमा अभी युवा हैं और स्मृति मंधाना से आगे अगला चेहरा हो सकती हैं। 41 वर्षीय ने कहा कि जेमिमा ने उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में प्रभावित किया और कहा कि उन्हें ये भी पसंद है कि कैसे क्रिकेटर सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं और सभी क्रिकेटरों के संपर्क में रहती हैं।
मिताली ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, “अगर चयनकर्ता बदलाव का फैसला करते हैं, तो मैं एक युवा कप्तान को चुनूंगी। ये बदलाव का समय है, अगर आप और देरी करते हैं तो हमारे सामने एक और वनडे वर्ल्ड कप (अक्टूबर 2025) आ जाएगा। स्मृति टीम में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जेमिमा जैसी कोई नई कप्तान बन सकती है, वो 24 साल की है, वो युवा है, वो आपको ज्यादा समय तक सेवाएं दे सकती है और वो ऐसी खिलाड़ी है जो मुझे लगता है कि मैदान पर ऊर्जा देती रहती है। वो सभी से बात करती है। मैं इस टूर्नामेंट में उससे बहुत प्रभावित हुई।"