अंग्रेजी क्रिकेट में नस्लवाद कांड के खुलासे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल आ चुका है। यॉर्कशायर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक ने गवाही के दौरान कुछ ऐसी बातें कहीं जो किसी को भी हिलाकर रख दे। लीड्स एम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल के समक्ष अजीम रफीक ने ना केवल गवाही दी बल्कि उत्पीड़न से जुड़े हुए सबूत भी पेश किए। गवाही के दौरान अजीम रफीक का चेहरा देखने लायक था वह काफी ज्यादा इमोशनल थे।
30 वर्षीय अजीम रफीक के आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी होने के कारण उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ था। इसके अलावा गवाही में उन्होंने इंग्लैंड के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स पर नस्लीय टिप्पणियां करने के आरोप लगाया है।
अजीम रफीक ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड पर आरोप लगाते हुए कहा, 'वह मैथ्यू होगार्ड था जिसने मुझे ‘राफा द काफिर’ कहना शुरू किया। उस समय मैं यह नहीं समझ पाया था कि ये एक नस्लवादी गाली थी। क्लब में मेरा उपनाम राफा था इसलिए उन्होंने मुझे ‘राफा द काफिर’ कहना शुरू कर दिया था।'