Advertisement
Advertisement
Advertisement

होगार्ड मुझे काफिर कहते थे, हेल्स ने अपने कुत्ते का नाम केविन रखा था ; इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल

अंग्रेजी क्रिकेट में नस्लवाद कांड के खुलासे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल आ चुका है। यॉर्कशायर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक ने  गवाही के दौरान कुछ ऐसी बातें कहीं जो किसी को भी हिलाकर रख दे।

Advertisement
Cricket Image for Former Yorkshire Player Azeem Rafiq Says English Cricket Is Institutionally Racist
Cricket Image for Former Yorkshire Player Azeem Rafiq Says English Cricket Is Institutionally Racist (Azeem Rafiq (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 17, 2021 • 01:09 PM

अंग्रेजी क्रिकेट में नस्लवाद कांड के खुलासे के बाद इंग्लैंड क्रिकेट में भूचाल आ चुका है। यॉर्कशायर के पूर्व खिलाड़ी अजीम रफीक ने  गवाही के दौरान कुछ ऐसी बातें कहीं जो किसी को भी हिलाकर रख दे। लीड्स एम्प्लॉयमेंट ट्रिब्यूनल के समक्ष अजीम रफीक ने ना केवल गवाही दी बल्कि उत्पीड़न से जुड़े हुए सबूत भी पेश किए। गवाही के दौरान अजीम रफीक का चेहरा देखने लायक था वह काफी ज्यादा इमोशनल थे।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 17, 2021 • 01:09 PM

30 वर्षीय अजीम रफीक के आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी होने के कारण उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ था। इसके अलावा गवाही में उन्होंने इंग्लैंड के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स पर नस्लीय टिप्पणियां करने के आरोप लगाया है।

Trending

अजीम रफीक ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड पर आरोप लगाते हुए कहा, 'वह मैथ्यू होगार्ड था जिसने मुझे ‘राफा द काफिर’ कहना शुरू किया। उस समय मैं यह नहीं समझ पाया था कि ये एक नस्लवादी गाली थी। क्लब में मेरा उपनाम राफा था इसलिए उन्होंने मुझे ‘राफा द काफिर’ कहना शुरू कर दिया था।'

अजीम रफीक ने आगे कहा, 'मुझे लगा कि वह ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यह तुकबंदी है। बाद में मुझे पता चला कि काफिर का क्या मतलब है। यह एक नस्लवादी टिप्पणी थी।'

एलेक्स हेल्स पर लगाया गंभीर आरोप: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के बारे में बोलते हुए अजीम रफीक ने कहा, 'केविन शब्द काले लोगों के लिए गैरी बैलेंस द्वारा इस्तेमाल किया गया एक अपमानजनक शब्द था। एलेक्स हेल्स उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने इस शब्द को उठाया। यहां तक ​​​​कि अपने कुत्ते का नाम ‘केविन’ भी रखा, क्योंकि वह काला था। यह नफरत करने वाला है, लेकिन इसको मजाक के तौर पर लिया गया था।’

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

चेतेश्वर पुजारा के साथ भी हुआ था बुरा बताव: जो लोग गोरी चमड़ी के नहीं होते थे उसे वो लोग स्टीव कहते थे। चेतेश्वर पुजारा को भी वो स्टीव कहकर बुलाते थे, क्योंकि वे उसका नाम बोल नहीं पाते थे।  पुजारा को दुनिया भर के हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियो ने ‘स्टीव’ कहा था।

Advertisement

Advertisement