Advertisement
Advertisement
Advertisement

'कहीं 'Fortune' की वजह से तो हार्ट अटैक नहीं आया', दादा के साथ cooking oil भी हुआ सोशल मीडिया पर ट्रोल

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शनिवार को चक्कर आने और ब्लैकआउट के अलावा सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था लेकिन अब उनकी

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 05, 2021 • 14:17 PM
fortune cooking oil advertisement halted after sourav ganguly dada suffers a heartattack
fortune cooking oil advertisement halted after sourav ganguly dada suffers a heartattack (Image Credit : Twitter)
Advertisement

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शनिवार को चक्कर आने और ब्लैकआउट के अलावा सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में उन्हें भर्ती करवाया गया था लेकिन अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है। गांगुली के अस्पताल में भर्ती होने के साथ ही अडाणी विल्मर को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

सौरव गांगुली ने अडाणी विल्मर के ब्रैंड फॉर्च्यून राइस ब्रैन हैल्थ कुकिंग ऑयल का ऐड किया था जिसके बाद फॉर्च्यून को काफी ट्रोल किया जा रहा है। सौरव इस ऐड में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ये कुकिंग ऑयल दिल को स्वस्थ रखता है। लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर गांगुली को दिल का दौरा पड़ने की खबर आई, तो यूजर्स ने कुकिंग ऑयल को गांगुली के साथ जोड़कर ‘दादा’ को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Trending


सोशल मीडिया पर होती ट्रोलिंग को देख अडाणी विल्मर ने इस ऑयल की ऐड को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है।

दादा को दिल का दौरा पड़ने की खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था और यहां तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े लोगों ने फोन कर गांगुली का हालचाल पूछा था। गांगुली ने मोदी से कहा था कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। मोदी ने उनकी पत्नी डोना से भी बात की थी।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement