धर्मशाला वन डे में खूब बरसेंगे रन
धर्मशाला के एच.पी.सी.ए. क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्तूबर को भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेले
धर्मशाला, 16 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला के एच.पी.सी.ए. क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्तूबर को भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेले जाने वाले मौजूदा सीरीज के चौथे वन डे मैच में ग्रास टॉप पिच तैयार की गई है। धर्मशाला की यह पिच खासकर बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलने में सहायक होगी।
पिच क्युरेटर सुनील चौहान का कहना है कि धर्मशाला की पिच भारत की कुछेक तेज़ पिचों में से एक है।
Trending
उन्होंने बताया कि इस पिच का निर्माण इंग्लैंड में 5 वर्ष तक पिच निर्माण पर किये गए अनुसंधान के नतीजों के आधार पर किया गया है। पिच पर चूंकि लंबे समय तक नमी बनी रहती है और यह सूखती नहीं इसलिए यह 100 ओवरों तक एक ही तरह का खेल खेले जाने में सक्षम है इसलिए बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम भी अच्छा स्कोर बनाने में सक्षम होगी।
चौहान ने कहा कि धर्मशाला की पिच हर तरफ से एक जैसा उछाल लेने वाली है इस कारण गेंद सही तरह से बल्ले पर आएगी और संयम से बल्लेबाज़ी करने वाला खिलाड़ी लम्बी पारी खेल सकता है। उन्होंने कहा कि बीते साल जनवरी 2013 में यहां भारत व इंग्लैंड के बीच हुए एक दिवसीय मैच के समय से अब की पिच बल्लेबाजों के के लिए ज्यादा सहायक सिद्ध होगी।
हालांकि उन्होंने कहा कि दिमाग से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को भी इस पिच से मदद मिलेगी क्योंकि उन्हें एक समान उछाल मिलेगा। तेज गेंदबाजों के लिए भी यह पिच काफी मददगार साबित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील