भारत और वेस्टइंडीज की टीमें पहुंची धर्मशाला, टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्टूबर को भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले चौथे वन डे मैच
धर्मशाला, 16 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्टूबर को भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले चौथे वन डे मैच के लिए गुरूवार को धर्मशाला पंहुची टीम इंडिया ने जहां मैदान में जमकर पसीना बहाया वहीं वेस्टइंडीज की टीम प्रैक्टिस के लिए नही पंहुची।
वेस्टइंडीज की टीम शाम को अलग फलाईट से धर्मशाला पंहुची जिसके चलते उनकी टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान में नही आई।
Trending
बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार सुबह मैच से पहले अभयास के लिए मैदान में पंहुचेगी।
वहीं टीम इंडिया के कप्तान धोनी सहित टीम के सभी खिलाडिय़ों ने दोपहर बाद मैदान में पंहुच कर नैट पर खूब प्रैक्टिस की। इस दौरान पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान धोनी, विराट कोहली, अजिंक्य रहाने और शिखर धवन ने बल्लेबाजी में खूब हाथ जमाया वहीं गेंदबाजी में इंशांत शर्मा सहित मोहंमद शमी, उमेश यादव सहित अन्य गेंंदबाजों ने खूब पसीना बहाया।
टीम इंडिया करीब साढ़े चार बजे होटल द पवेलियन से मैदान में पंहुची और करीब दो घंटे तक जमकर अभयास किया।
इससे पूर्व दोपहर बाद दिल्ली से गगल एयरपोर्ट पंहुचने पर टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज की टीम के खिलाडिय़ों का हिमाचली संस्कृति के मुताबिक उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। गगल एयरपोर्ट से होटल द पवेलियन तक खिलाडिय़ों को बसों से लाया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।
उल्लेखनीय है कि पांच मैचों की वन-डे सीरिज में अभी तक 1-1 की बारबरी पर चल रही दोनों टीमों के लिए शुक्रवार को होने वाला मैच काफी अहम है। ऐसे में दोनों टीमें सीरिज में बढ़त बनाने के मकसद मैच जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। जबकि 14 अक्तूबर को विशाखपटनम में खेला जाने वाला तीसरा मैच हुदहुद की भेंट चढ़ गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील