MS Dhoni in Dharamsala ()
धर्मशाला, 16 अक्टूबर (हि.स.)। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 अक्टूबर को भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले चौथे वन डे मैच के लिए गुरूवार को धर्मशाला पंहुची टीम इंडिया ने जहां मैदान में जमकर पसीना बहाया वहीं वेस्टइंडीज की टीम प्रैक्टिस के लिए नही पंहुची।
वेस्टइंडीज की टीम शाम को अलग फलाईट से धर्मशाला पंहुची जिसके चलते उनकी टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान में नही आई।
बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज की टीम शुक्रवार सुबह मैच से पहले अभयास के लिए मैदान में पंहुचेगी।