VIDEO: पहले टीम से हुए थे बाहर, अब चैंपियन कप्तान बन चुके हैं पाटीदार, कोहली बोले– 'ब्लडी हेल! ये तो कमाल की वापसी है'
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। कभी इंजरी रिप्लेसमेंट रहे पाटीदार की इस शानदार वापसी पर विराट कोहली भी..

VIDEO: पहले टीम से हुए थे बाहर, अब चैंपियन कप्तान हैं पाटीदार, कोहली बोले– 'ब्लडी हेल! ये तो कमाल की (Image Source: X)
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। कभी इंजरी रिप्लेसमेंट रहे पाटीदार की इस शानदार वापसी पर विराट कोहली भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्हें अपना बैट गिफ्ट करते हुए बोले, “ब्लडी हेल ये तो कमाल की वापसी है।” कोहली का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने पाटीदार की इस यात्रा को यादगार बताते हुए कहा, "ब्लडी हेल! चोट का रिप्लेसमेंट था और अब आईपीएल जीतने वाला कप्तान। ये तो कमाल की वापसी है।" इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
VIDEO:
रजत पाटीदार ने इस सीजन 15 मैचों में 312 रन बनाए और कप्तान के तौर पर टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाई। फाइनल मुकाबले की बात करें तो कोहली अहम 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने छोटी लेकिन जरूरी पारियां खेलीं। आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 190 रन बनाए थे और पंजाब को 184 रनों पर रोककर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली। मैच के हीरो रहे क्रुणाल पांड्या, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए, और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।quot;What a turnaround. Injury replacement to IPL winning captainquot;
mdash; Pari (BluntIndianGal) June 4, 2025
Kohli appreciating captain Rajat Patidar and gifted his bat himpic.twitter.com/AdMuS01ZXX
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi