Advertisement

अश्विन से लेकर रुट तक वो खिलाड़ी जो दूसरे टेस्ट मैच में बना सकते है ये रिकॉर्ड्स

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा।

Advertisement
अश्विन से लेकर रुट तक वो खिलाड़ी जो दूसरे टेस्ट मैच में बना सकते है ये रिकॉर्ड्स
अश्विन से लेकर रुट तक वो खिलाड़ी जो दूसरे टेस्ट मैच में बना सकते है ये रिकॉर्ड्स (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jan 31, 2024 • 05:25 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से खेला जाएगा। हैदराबाद में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 28 रन से हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी। तो हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे है जो दूसरे टेस्ट मैच के दौरान बन सकते है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
January 31, 2024 • 05:25 PM

1- रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 20 टेस्ट मैचों में 94 विकेट लिए है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीयों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में भागवत चंद्रशेखर टॉप पर है, उन्होंने 23 मैच में 95 विकेट लिए है। अश्विन को चंद्रशेखर के रिकॉर्ड को पार करने के लिए सिर्फ 2 और विकेटों की जरूरत है। ऐसा करते ही वो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। 

Trending

2- रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने की कगार पर हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच मैचों में 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले महान जेम्स एंडरसन (35 टेस्ट में)139 विकेट  के बाद पहले भारतीय गेंदबाज और कुल मिलाकर दूसरा बनने के लिए उन्हें सिर्फ 6 और विकेट की जरूरत है। 

3- इसके अलावा अश्विन 500 टेस्ट विकेट से सिर्फ 4 विकेट दूर है। अश्विन के नाम इस समय 96 टेस्ट मैचों में 496 विकेट है। उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), अनिल कुंबले (619) और नाथन लियोन (517) ऐसे स्पिनर्स है जो 500 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। 

4- भारत के लिए 96 टेस्ट मैचों में 34 बार पांच विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन को अनिल कुंबले के टेस्ट मैचों में भारत के लिए 35 बार पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए सिर्फ एक और 5 विकेट हॉल की जरूरत है।

5- इसके अलावा अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरा करने के लिए सिर्फ एक रन की जरुरत है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 अर्धशतक और एक शतक लगा रखा है। 

6- वहीं इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज रूट दूसरे टेस्ट मैच में 138 बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन जाएंगे। रूट ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 339 मैच की 439 पारियों में 18862 रन बनाए हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए रूट सिर्फ एक छक्का दूर है। वहीं भारतीय धरती पर टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाने से वो सिर्फ 17 रन दूर है। वर्तमान में उनके नाम 22 पारियों में 983 रन दर्ज है। 

7- रूट के पास सबसे तेज 19000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच सकते हैं। पोंटिंग 444 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 

8- जो रूट ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए मुकाबलों में 98 विकेट हासिल किए हैं। 2 विकेट हासिल करते ही वह इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 67वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

9- इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा छूने से सिर्फ 28 रन दूर है। वर्तमान में उनके नाम 20 टेस्ट मैचों में 972 रन दर्ज है। 

10- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने के लिए 200 रन की दरकरार है। पिछली बार रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम  पर पारी की शुरुआत करते हुए दोनों पारियों में क्रमशः 176 और 127 रन बनाए थे।

11- रोहित शर्मा ने अब तक भारत के लिए 28 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैचों में 2215 रन बनाए हैं, उन्हें विराट कोहली के 2235 रनों के रिकॉर्ड को पार करने के लिए सिर्फ 21 और रनों की आवश्यकता है। यह उपलब्धि हासिल करते ही रोहित शर्मा वर्ल्ड  टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

12- रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए राहुल द्रविड़ के 48 शतकों की बराबरी करने के लिए उन्हें दो और शतक बनाने की जरूरत है। विशेष रूप से, केवल विराट कोहली (80) और सचिन तेंदुलकर (100) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए द्रविड़ से अधिक शतक बनाए हैं।

13- 23 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मैचों में 97 विकेट के साथ, जसप्रीत बुमराह डब्ल्यूटीसी टूर्नामेंट में 100 विकेट तक पहुंचने से केवल तीन विकेट दूर हैं। मौजूदा समय में अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने का कारनामा करने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। 

Also Read: Live Score

विशाखापत्तनम में भारत ने दो टेस्ट मैच खेले है। पहला मैच उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 246 रन से जीत हासिल की थी। दूसरा टेस्ट उन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 203 रन से जीत का स्वाद चखा था। 

Advertisement

Advertisement