IPL 2020: चेन्नई के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा डेविड वॉर्नर,ड्वेन स्मिथ का रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 13 के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा दिया। तीन मैचों में यह चेन्नई कीस लगातार दूसरी हार है। इस मुकाबले में
दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 13 के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा दिया। तीन मैचों में यह चेन्नई कीस लगातार दूसरी हार है।
इस मुकाबले में भले ही चेन्नई हार गई हो लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने एक बार फिर अपनी शानदार पारी से फैंस का दिल जीता। जहां चेन्नई के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप हुए वहीं डु प्लेसिस ने 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से 42 रन बनाए।
Trending
अपनी इस पारी के दौरान डु प्लेसिस ने आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही उनका नाम रिकॉर्ड लिस्ट में भी दर्ज हो गया। वह आईपीएल में बतौर विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके लिए उन्होंने 67 पारियां खेली है।
डु प्लेसिस ने इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर और ड्वेन स्मिथ को पीछे छोड़ा। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने 70 पारियों में यह कारनामा किया था। आईपीएल में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 48 पारियों में यह आंकड़ा छूआ था। 52 पारियों के साथ शॉन मार्श दूसरे और 64 पारियों के साथ शेन वॉटसन तीसरे नंबर पर हैं।
Fastest foreign player to 2000 IPL runs (by inns) :
48 Chris Gayle
52 Shaun Marsh
64 Shane Watson
67 Faf du Plessis*
70 David Warner/ Dwayne Smith#IPL2020 #CSK pic.twitter.com/77XcyzdJNo— saurabh sharma (@cntact2saurabh) September 26, 2020