भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेल जा रहे दिल्ली टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के दो युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने ऐसा कुछ कर दिखाया, जिसने फैंस को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। ड्रिंक्स ब्रेक के वक्त दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक का मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दोनों के बीच की यह दोस्ताना टक्कर अब इंटरनेट पर भी छा गई है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान सोमवार(13 अक्टूबर) को मैदान पर एक मजेदार पल देखने को मिला। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक हुई, जिसे देखकर मैदान पर मौजूद सभी दर्शक भी मुस्कुरा उठे होंगे।
यह वाकया उस समय का है जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल और बाकी खिलाड़ी ड्रिंक्स ले रहे थे। इसी बीच जायसवाल और जुरेल मज़ाक-मज़ाक में एक-दूसरे से भिड़ गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि जायसवाल ने जुरेल के हेलमेट पर हल्का सा थपथपाया और दोनों के बीच मज़ेदार शारीरिक हंसी-मज़ाक चल पड़ा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।